Ex MLA Zeeshan Siddiqui got Life Threat by Email Whatever happened to your father, same will happen to you 'जो हाल तेरे बाप का हुआ, वही तेरा होगा'; अजित पवार के करीबी को जान से मारने की धमकी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ex MLA Zeeshan Siddiqui got Life Threat by Email Whatever happened to your father, same will happen to you

'जो हाल तेरे बाप का हुआ, वही तेरा होगा'; अजित पवार के करीबी को जान से मारने की धमकी

जीशान सिद्दीकी के पिता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की पिछले साल हत्या कर दी गई थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। उसके बाद से बाबा सिद्दीकी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 21 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
'जो हाल तेरे बाप का हुआ, वही तेरा होगा'; अजित पवार के करीबी को जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार को धमकीभरे ई-मेल में लिखा गया कि जो हाल तेरे बाप बाबा सिद्दीकी का किया, वही तुम्हारा करेंगे। इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और जीशान सिद्दिकी के बांद्रा स्थित घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक जीशान को तीन ईमेल भेजकर धमकी दी गई है। मेल में 10 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है।

मेल भेजने वाले ने डी कंपनी का जिक्र किया है। हालांकि, मेल भेजने वाले ने अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और न ही पुलिस को अभी तक इस बावत कोई सुराग हाथ लग सका है। पुलिस फिलहाल जीशान के घर पहुंचकर उनका बयान रिकॉर्ड कर रही है। बाद में मीडिया से बात करते हुए जीशान ने बताया, "मुझे दो दिनों के भीतर तीन ईमेल मिले हैं। भेजने वाले ने डी कंपनी से होने का दावा किया है और मुझे जान से मारने की धमकी दी है। मुझसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है। मैंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा पुलिस की टीम मेरा बयान दर्ज करने के लिए मेरे घर आई।"

पिछले साल पिता को गोलियों से भूना

पिछले साल जीशान सिद्दीकी के पिता पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 66 वर्षीय नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या तब कर दी गई थी, जब 12 अक्टूबर 2024 की रात को मुंबई के बांद्रा (पूर्व) इलाके में वह बेटे जीशान के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे, तभी तीन हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। इस हत्याकांड में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। उसके बाद से बाबा सिद्दीकी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

ये भी पढ़ें:BJP नेता के घर धमाके की साजिश में 2 धरे गए, बिश्नोई का साथी जीशान भी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:देश छोड़कर भाग गया बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोपी, बोला- एशिया से बहुत दूर हूं
ये भी पढ़ें:छोटा शकील ने दी धमकी, पूरी जांच हो; बाबा सिद्दीकी केस में बोले उद्धव गुट के नेता
ये भी पढ़ें:मेरे तो दोस्त थे; बाबा सिद्दीकी केस में जिस BJP नेता पर लगा आरोप, उसने क्या कहा

मामले में 26 लोग गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में तीन बार लगातार बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। पुलिस ने मामले में 26 गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जबकि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और दो अन्य इस मामले में वांछित आरोपी हैं। सभी आरोपियों पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।