बाइक दुर्घटना सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी घायल
गोपीकांदर थाना क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर से गिरकर 65 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी मिस्री प्रसाद यादव घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में प्राथमिक उपचार दिया गया। श्री यादव...

गोपीकांदर। गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारूडीह मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर में असंतुलित होकर गिरने से बाइक सवार एक 65 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीकांदर में इलाज हेतु ले जाया गया, जहां पर डॉ सुमित आनन्द के द्वारा प्रथमिक उपचार कर घर जाने की सलाह दी गई। घायल सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी मिस्री प्रसाद यादव, पिता स्व रघुनाथ यादव देवघर के रहने वाला बताया जा रहा है । श्री यादव ने बताया कि वह अपने बाइक से पेंशन संबंधित काम से पाकुड़ गए थे। वहां से दुमका लौटने के दौरान कारूडीह मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर में असंतुलित होकर गिरने से घायल हो गए तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल श्री प्रसाद यादव को बाए पैर और बायां हाथ में चोट लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।