Free Distribution of Assistive Devices for Disabled and Seniors in Amaria on April 22 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का अमरिया में वितरण आज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFree Distribution of Assistive Devices for Disabled and Seniors in Amaria on April 22

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का अमरिया में वितरण आज

Pilibhit News - जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आत्मदेव शर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल को अमरिया में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ जनों के लिए सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण होगा। शिविर में कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का अमरिया में वितरण आज

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आत्मदेव शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजना के तहत जिले के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ जनों को सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण 22 अप्रैल को अमरिया में तहसील परिसर में सुबह दस बजे से पांच बजे से किया जाएगा। शिविर में एलिम्को टीम वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों के लिए परीक्षण कर पंजीकरण करेगी। इस शिविर में दिव्यांगजन समय से पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अपना पंजीकरण कराने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र(सभी स्रोतों से मासिक आय रुपये 22500 प्रतिमाह से कम हो व राजस्व विभाग,सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाणपत्र) प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताय कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक होना जरूरी है। आधार कार्ड, आर्थिक पात्रता के लिए अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं। बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रुपये 15000 प्रतिमाह से कम वह राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर सकते हैँ। दिव्यांगजन और वरिष्ठजन आवश्यक अभिलेख दो प्रतियों में अपने साथ लाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।