Local Administration Cracks Down on Encroachment in Dhobwal Market पक्का मकान बना अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLocal Administration Cracks Down on Encroachment in Dhobwal Market

पक्का मकान बना अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी

धोबवल में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू की गई है। बनियापुर सीओ ने बताया कि पक्के मकान बनवाने वाले दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे। खाली कराई गई जमीन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
पक्का मकान बना अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी

धोबवल में अतिक्रमण करने वाले दो दर्जन लोग चिह्नित खाकी मठिया बाजार में कभी भी चल सकती है बुलडोजर बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय प्रशासन कड़े तेवर में है। अब पक्के मकान बनवा सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बनियापुर सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर पिंडरा, मानोपाली व धोबवल बाजार की अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया है। इसके लिए दुकानदारों को मोहलत दी गयी थी और जमीन खाली करने का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके कुछ दुकानदारों ने आदेश नहीं माना। तब बल प्रयोग कर बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। दो दर्जन से अधिक दुकानदारों ने चिह्नित क्षेत्र के भीतर पक्का भवन का निर्माण कर लिया है। इन दुकानदारों का नाम पता जुटाया जा रहा है। इन्हें नोटिस तामिला करवाया जाएगा। ये अपना पक्ष रखेंगे। फिर कभी भी इनकी दुकानों पर बुलडोजर चल सकता है। वहीं खाली करायी गयी जमीन पर दुबारा दुकान अथवा शेड लगाए जाने पर कानूनी कर्रवाई की जाएगी। इधर, जल्द ही खाकी मठिया बाजार को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। सीओ ने कहा कि खाकी मठिया बाजार की भूमि को चिह्नित कर लिया गया है। चिह्नित स्थल को कब्जा मुक्त करने का आदेश दुकानदारों को भी एक सप्ताह पूर्व दे दिया गया है। जानकारी हो कि बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण से आए दिन जाम जैसे हालात से लोगों को जूझना पड़ता है। वहीं, दुर्घटनाएं भी होती रहती है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीओ तथा डीएम से की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।