आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट
मढ़ौरा में एक आर्केस्ट्रा के दौरान फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में 30 वर्षीय सोनू कुमार घायल हो गए। सोनू ने मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कई आरोपियों का नाम लिया...

मढ़ौरा। एक संवाददाता मुबारकपुर में आर्केस्ट्रा के दौरान फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारपीट हो गई। घटना में मुबारकपुर निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार जख्मी हो गये। जख्मी ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिक दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में ओल्हनपुर नया टोला निवासी मिथुन यादव, दीपू कुमार, प्रिंस कुमार, संदीप कुमार, गोलू कुमार, अमन कुमार और मुबारकपुर सक्सेना निवासी तूफान यादव को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि गत 18 अप्रैल को उसकी बहन की शादी में आर्केस्ट्रा हो रहा था। इसमें उक्त आरोपी अपने हाथ में लाठी, डंडा, रॉड लेकर आर्केस्ट्रा देखने पहुंचे थे। इनलोगों के द्वारा जातिसूचक गाना बजाने का दबाव बनाया जाने लगा। विरोध करने पर सोनू को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। सोनू के बयान पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है नवडीहां दियारा की रैयती भूमि का सीमांकन व लगान निर्धारण करे सरकार किसानों ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री को भेजा ज्ञापन सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की सैदपुर पंचायत के नवडीहां गांव के सामने गंगा नदी उस पार नवडीहां दियारा में किसानों की रैयती भूमि का सीमांकन और लगान निर्धारण करने की किसानों ने मांग की है। इस संबंध में राजकिशोर सिंह, दीनदयाल सिंह, बैजनाथ सिंह, कामेश्वर सिंह, सुमित रंजन, रामसुजान सिंह, नागेन्द्र सिंह, सुबोध सिंह, कृष्णानंद सिंह, गोपीनाथ उपाध्याय, रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंहसुबोध ओझा, संजय सिंह, उदय सिंह, काशीनाथ सिंह समेत लगभग सात दर्जन से अधिक किसानों ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन की प्रति कृषि मंत्री,डीएम, एसडीओ, सीओ को दी गई है। ज्ञापन में किसानों ने सोनपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के नवडीहां गांव के सामने गंगा नदी उस पार नवडीहां दियारा में किसानों की रैयती भूमि नवडीहां दियारा की रैयती भूमि का सीमांकन और लगान निर्धारण करने व इसका राजस्व ग्राम रसूलपुर पंचायत से हटा कर सैदपुर पंचायत में जोड़ने की मांग की गई है। सोनपुर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करते 35 धराए सोनपुर। संवाद सूत्र आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने महिला एवं दिव्यांग बोगी से यात्रा करते, अवैध वेंडिंग, चेनपुलिंग और यार्ड में अकारण घूमते हुए 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि डाउन अवध- असम एक्सप्रेस और पटना से बरौनी जा रही डाउन मेमो सवारी गाड़ी में छापेमारी कर महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते 21,एसएलआर बोगी में यात्रा करते 12, चेनपुलिंग करते 01 और अवैध वेंडिंग करते 01 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।