कक्षा 9 से 12 तक के छात्र पढ़ेंगे ऑनलाइन किताबें
Bagpat News - - माध्यमिक शिक्षा परिषदी ने पोर्टल पर अपलोड की एनसीईआरटी की किताबेंकक्षा 9 से 12 तक के छात्र पढ़ेंगे ऑनलाइन किताबेंकक्षा 9 से 12 तक के छात्र पढ़ेंगे

माध्यमिक विद्यालयों के छात्र अब ऑनलाइन किताबों से पढ़ाई करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एनसीईआरटी की किताबें दीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दी हैं। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन किताबों का लिंक उपलब्ध है। निशुल्क लिंक से इससे छात्रों को काफी लाभ मिलेगा और वे अपनी पढ़ाई को और बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
जिले में 100 से अधिक इंटर कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इनमें 9 से 12वी तक 40 हजार से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नई पहल शुरू की है। छात्र ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे और उनको किताबों की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से किताबें डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र दीक्षा पोर्टल और यूट्यूब पर दिए गए लिंक पर जाकर अपने पाठ्यक्रम-आधारित विषयों का अध्ययन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना ने प्रधानाचार्यों को छात्रों को दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध किताबों के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध मासिक शैक्षणिक कैलेंडर के माध्यम से मासिक पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिए गए हैं|
--------
नामांकन बढ़ाने पर रहेगा फोकस
परिषदीय स्कूलों की तरह माध्यमिक विद्यालयों में भी नामांकन बढ़ाने पर फोकस रहेगा। डीआईओएस ने बताया कि इस बारे में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दे दिए हैं कि वे अभिभावकों से संपर्क करेंगे। इस बार अवकाश की छुट्टियों में बच्चों से संपर्क किया जाएगा और जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं या फिर पढ़ाई को बीच में ड्राप कर रहे हैं उन छात्रों और अभिभावकों से संपर्क कर दोबारा से शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल की दहलीज तक लाने के ठोस प्रयास किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।