पेयजल संकट पर फूटा सभासद का गुस्सा, कार्यालय में लगाया ताला
Hathras News - फोटो:41-जलकल संस्थान के कार्यालय में सोमवार को ताला लगाते सभासद धर्मेंद्र कुमारपेयजल संकट पर फूटा सभासद का गुस्सा, कार्यालय में लगाया तालापेयजल संकट प

हाथरस। पेयजल संकट और जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर सोमवार को एक सभासद का धैर्य जवाब दे गया। सभासद नगर पालिका परिषद के जलकल संस्थान के कार्यालय पर पहुंच गया और वहां जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। जब कोई अधिकारी उनकी समस्या को सुनने नहीं पहुंचा तो उन्होंने कार्यालय में ताला डाल दिया। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 09 जोगिया में कई सालों से पेयजल संकट और जलभराव की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में लगे अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। पेयजल लाइन में लीकेज की समस्या बनी हुई है। पोखर ओवरफ्लो होने की वजह से क्षेत्र में गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है। समस्या के निदान का लेकर क्षेत्रीय सभासद धर्मेंद्र कुमार द्वारा कई बार पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद के अधिकशासी अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी आजतक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इस पर सोमवार को सभासद धर्मेंद्र कुमार अपने क्षेत्र की जनता के साथ नगर पालिका परिषद के जलकल संस्थान के कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए अवर अभियंता के कार्यालय में ताला लगा दिया। इस दौरान उनकी वहां मौजूद कर्मचारियों से नोक-झोंक हुई। इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। कर्मचारियों ने जैसे-तैसे समझा-बुझाकर सभासद को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।