Preparations for PM Modi s Grand Rally in Madhubani - BJP Workers Meet पंचायती राज दिवस की तैयारी को लेकर भाजपा ने की बैठक, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPreparations for PM Modi s Grand Rally in Madhubani - BJP Workers Meet

पंचायती राज दिवस की तैयारी को लेकर भाजपा ने की बैठक

चोरौत में 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
पंचायती राज दिवस की तैयारी को लेकर भाजपा ने की बैठक

चोरौत। 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित विन्देश्वर स्थान मधुबनी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विराट जनसभा की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय भाजपा नेता हरेन्द्र झा के आवास पर की गयी। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र चौधरी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी उमेश चन्द्र झा ने कहा कि मधुबनी जिला के झंझारपुर में आप सभी कार्यकर्ताओं की मदद से कार्यक्रम एतिहासिक होने की बात कहीं। उन्होंने ने कहा कि चोरौत प्रखंड एनडीए का समर्थक प्रखंड है। इसलिए आप सबों की अधिक से अधिक भागीदारी होनी ही चाहिए। प्रधानमंत्री के जनसभा में आप लोगों को जीतनी वाहन की आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिला प्रभारी कुमार राघवेन्द्र, लोकसभा प्रभारी अरुण कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी दिनकर पंडित, मंडल प्रभारी केशव कुमार सिंह, पूर्व जिला मंत्री अशोक चौधरी सहित अन्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।