Empowering Women Farmers Integrated Farming Cluster Orientation in Thakurgangti समेकित कृषि क्लस्टर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsEmpowering Women Farmers Integrated Farming Cluster Orientation in Thakurgangti

समेकित कृषि क्लस्टर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

ठाकुरगंगटी के धुनियाबांध में मोरडीहा आजीविका महिला संकुल द्वारा एक दिवसीय कृषि क्लस्टर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला किसानों को सामूहिक रूप से आजीविका अपनाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 22 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
समेकित कृषि क्लस्टर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

ठाकुरगंगटी । सोमवार को ठाकुरगंगटी प्रखण्ड अंतर्गत संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र धुनियाबांध में मोरडीहा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का संकुल स्तरीय कार्यकारणी समिति सदस्यों का एक दिवसीय समेकित कृषि क्लस्टर (इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग क्लस्टर) पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जेएसएलपीएस एवं प्रदान संस्था के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को सामूहिक रूप से आजीविका अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस परियोजना के अंतर्गत महिला किसानों की आय में वृद्धि, विभिन्न आजीविका गतिविधियों हेतु तकनीकी प्रशिक्षण, कृषि कार्यों के लिए गुणवत्ता युक्त इनपुट की उपलब्धता तथा किसानों को बेहतर बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य हैं।इस पहल से जुड़ कर किसान न केवल अपनी आय में सुधार कर सकते हैं, बल्कि नवीनतम कृषि तकनीकों एवं संसाधनों का लाभ उठाकर एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर कृषक समुदाय की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस ठाकुरगंगटी से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश, एफ टी सी शमीम अख्तर,प्रदान संस्था के आशुतोष कुमार सीसी शरतचन्द्र झा बी ए पी.शंकर कुमार गुप्ता एवं ,आइ पी आर पी.पुजा कुमारी एवं आस्क कोर्डिनेटर आशीष कुमार आशीष बी आर पी एल एच पुष्पा कुमारी जी सी आर पी- निशा कुमारी, रीना देवी, प्रियंका देवी,आर पी- सुमित्रा देवी एवं एक के एस उषा देवी,मंजू देवी,ए पी एस सुलेखा देवी,सोनी देवी,निलम देवी, माधुरी देवी, एवं संकुल की सचिव, रुबी देबी कोषाध्यक्ष- कुसुम देवी एवं लेखापाल -प्रीति देवी, संकुल स्तरीय कैडर के अलावा संकुल के विभिन्न ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।