महाविद्यालय से साढ़े छह लाख नगद और चार लैपटॉप चोरी
Padrauna News - कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित एपी महाविद्यालय में प्रबंधक कक्ष का ताला तोड़कर 6.5 लाख रुपये और 4 लैपटॉप चोरी हो गए। प्रबंधक मंसूर अंसारी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज...

पडरौना, निज संवाददाता। कुबेरस्थान थाना क्षेत्रांतर्गत लक्ष्मीपुर स्थित एपी महाविद्यालय के प्रबंधक कक्ष के आलमारी का ताला तोड़कर साढ़े छह लाख रुपये तथा कार्यालय का ताला तोड़कर चार लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है। प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करने तथा मामले के खुलासे की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में स्थित एपी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसी क्रम में रविवार को भी महाविद्यालय खुला हुआ था। शाम को ऑफिस बंद कर सभी स्टॉफ चले गए। सोमवार को जब ऑफिस खुला तो प्रबंधक के कमरे के दोनों आलमारी के ताले टूटे हुए थे। आलमारी में रखा छह लाख छप्पन हजार रुपये गायब थे। जबकि कार्यालय के आलमारी में रखे चार लैपटॉप भी गायब मिले। कमरे में लगे खिड़की के ग्रिल भी टूटे पाए गए।
प्रबंधक मंसूर अंसारी ने कुबेरस्थान पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करते हुए मामले के खुलासे की मांग की है। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने महाविद्यालय पहुंचकर चारो तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की। सीसीटीवी में दो लोग रविवार की रात ग्रिल तोड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके चेहरे साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ सुराग मिला है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।