New Roadways Bus Service Launched from Badaun to Baddi Himachal Pradesh बिसौली से बद्दी को मिलेगी सीधे मिलेगी रोडवेज बस, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsNew Roadways Bus Service Launched from Badaun to Baddi Himachal Pradesh

बिसौली से बद्दी को मिलेगी सीधे मिलेगी रोडवेज बस

Badaun News - बदायूं से बद्दी, हिमाचल प्रदेश के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। विधायक आशुतोष मौर्य के प्रयासों से यह सेवा शुरू हुई, जिससे स्थानीय जनता को डग्गामार बसों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। बस सुबह नौ बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 22 April 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
बिसौली से बद्दी को मिलेगी सीधे मिलेगी रोडवेज बस

क्षेत्र की जनता के लिए दूसरे राज्यों में आने जाने के लिए डग्गामार बसों का अब सहारा नहीं लेना पड़ेगा। बद्दी हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, अंबाला कैंट आने जाने के लिए बदायू डिपो ने रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। बद्दी हिमाचल प्रदेश के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कराने के लिए क्षेत्र की जनता द्वारा लंब समय से मांग की जा रही थी। इस मांग को पूरा कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य ने परिवहन निगम के अधिकारियों से कहा। विधायक के प्रयास से सोमवार से बिसौली से बद्दी हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गयी। विधायक एवं एआरएम अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। संगीता रस्तोगी, प्रवेश सिन्हा, राजाबाबू वार्ष्णेय ने बस विधि विधान से पूजन किया।

बदायूं से बद्दी का किराया 725 रुपये

हिमाचल को जाने वाली बस बदायूं से सुबह नौ बजे रवाना होगी जो 10 बजे बिसौली पहुंचेगी और बद्दी तक चंदौसी, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला कैंट, चंडीगढ़ होते हुये 525 किलोमीटर की दूरी तय करते हुये रात्रि 12 बजे पहुंचेगी। उधर से प्रातः नौ बजे चलने के बाद बिसौली रात्रि 11 बजे और बदायूं रात्रि 12 बजे पहुंचेगी। बदायूं से बद्दी का 725 और बिसौली से 672 रुपये निर्धारित है।

ये रहे मौजूद

जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, फैजगंज चेयरमैन इसरार खान सेठ, उद्योगपति घनश्याम महेशवरी, पुनीत कुमार शाक्य, मनोज गुप्ता, रितेश चौहान, सुनील सिंह, अनिल रस्तोगी, प्रभाकर शर्मा, अरविंद वार्ष्णेय, , शैलेंद्र सिंह प्रधान, रामवीर सिंह, केपी मौर्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।