Villagers Capture Two Suspects in Animal Theft Incident in Mahagama मवेशी चोरी के शक में दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsVillagers Capture Two Suspects in Animal Theft Incident in Mahagama

मवेशी चोरी के शक में दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा

महागामा के नया टोला दिग्घी में पशु चोरी के शक में ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। ग्रामीणों का आरोप है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 22 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
मवेशी चोरी के शक में दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा

महागामा । महागामा थाना क्षेत्र के नया टोला दिग्घी में पशु चोरी के शक में दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।वही इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार देर रात तीन व्यक्ति मिलकर महागामा थाना क्षेत्र के नया टोला दिग्घी गया था। जहां ग्रामीणों को इनलोगों पर पशु चोरी करने का शक हुआ। हो हल्ला करने के बाद ग्रामीणों ने तीनो व्यक्ति को पकड़ना चाहा लेकिन इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।लेकिन इस दौरान दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर हाथ बांध दिया और मारपीट भी की। जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया। ग्रामीणों ने मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति महागामा थाना के सिनपुर और भांजपुर का साथ ही भागने वाले व्यक्ति बकनपुर का बताया गया है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही महागामा पुलिस पहुंची और दोनों व्यक्ति को थाना ले जाया गया।इधर, पुलिस ने दोनों व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव से कई मवेशी चोरी की घटना हुई थी और ग्रामीण घटना के बाद पूरी तरह सजग रह रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।