Rising Gold and Silver Prices Disrupt Wedding Budgets in India बढ़ते सोने के दाम पर फीकी पड़ रही लग्न बढ़ते सोने के दाम पर फीकी पड़ रही लग्न, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsRising Gold and Silver Prices Disrupt Wedding Budgets in India

बढ़ते सोने के दाम पर फीकी पड़ रही लग्न बढ़ते सोने के दाम पर फीकी पड़ रही लग्न

- ग्राहक जरूरत को भी नहीं कर पा रहे पूरा - ग्राहक जरूरत को भी नहीं कर पा रहे पूरा - लोग अक्षय तृतीया की भी नहीं कर पा रहे तैयारी - सर्राफा व्यापारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 22 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ते सोने के दाम पर फीकी पड़ रही लग्न बढ़ते सोने के दाम पर फीकी पड़ रही लग्न

बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि खाने-पीने के सामान के बढ़ते दामों से लोग पहले से ही परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन अब लगातार कई दिनों से सोना-चांदी के भाव तेजी से बढ़ने से शादी वाले घरों का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है।

पिछले दिनों सोने का दाम 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कुछ ही दिनों में बढक़र 98 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। पिछले 15 दिनों में सोने के दामों में करीब 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शादी के सीजन में सोना-चांदी के भाव बढ़ने का असर ग्राहकों पर पड़ रहा है।

शादियों में आम आदमी के घर का बजट बिगड़ा

सर्राफा व्यापारी संजय पोद्दार ने बताया कि कीमतों में वृद्धि के बाद भी व्यापार तो चल रहा है, लेकिन लोग अभी भाव कम होने का इंतजार भी कर रहे हैं। सोना-चांदी वो ही खरीद रहे हैं, जिनको ज्यादा आवश्यकता है। सर्राफा कार्य से जुड़े लोगों का मानना है कि सोने-चांदी की कीमतों में तेजी अभी जारी रह सकती है। इससे आम आदमी का शादी का बजट बिगड़ रहा है।

दाम बढ़ने पर हल्के गहनों की मांग

सोने के दामों में आई तेजी के बाद जिन परिवारों में शादी है उनका बजट बिगड़ रहा है। ऐसे में लोग दाम बढ़ने पर कम वजन के गहनों की खरीद कर रहे हैं। इस स्थिति में दाम बढ़ने से लोग गहने खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम रुपये खर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग ठोस गहनों की जगह पर हल्के गहने ले रहे हैं, ताकि शादी में जेवर दिया जा सके।

अक्षय तृतीया की नहीं है तैयारी

इधर, जेवरात के अभाव में लग्न फीकी हो रही। वहीं दूसरी ओर 20 अप्रैल को अक्षय तृतीया को लेकर कोई तैयारी नहीं चल रही है। व्यवसायी का कहना है कि पहले लोग धनतेरस की तरह अक्षय तृतीया पर भी सोना-चांदी खरीद करना शुभ मानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। स्थिति यह है लोग बढ़ते दाम पर अक्षय तृतीया तो दूर धनतेरस भी नहीं मना पा रहे है।

फोटो- 5

ग्राहक के इंतजार में ज्वेलरी दुकानदार

कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ

बांका। एक संवाददाता

कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। यह पोर्टल(https;//artistregistration.bihar.gov.in/) राज्य के शास्त्रीय,लोक, समकालीन, दृश्य व प्रदर्शनकारी कलाओं से जुड़े कलाकारों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकीकृत पहचान प्रदान करेगा,जिससे उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं, कार्यक्रमो व मंचों से जोड़ा जा सकेगा। इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं ,प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुरस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है। कलाकार पोर्टल पर जाकर रजिस्टर नाव विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के बाद प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी ,जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी। जिले में सभी कलाकार से अनुरोध किया गया है कि वे इस पोर्टल पर शीघ्र पंजीकरण करे और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। पंजीकरण प्रक्रिया में कोई समस्या हो तो कला संस्कृति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।