नशा मुक्ति अभियान को ले थाने में जागरूकता बैठक आयोजित
युवाओं की सराहनीय पहल की हो रही है प्रशंसा फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय रामपुर क्षेत्र

युवाओं की सराहनीय पहल की हो रही है प्रशंसा फारबिसगंज, निज संवाददाता।
स्थानीय रामपुर क्षेत्र के जागरूक नौजवानों के साथ नशा मुक्ति अभियान के तहत स्थानीय थाने में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज में बढ़ते नशाखोरी के प्रचलन पर गंभीर चिंता जताई गई और इसके खिलाफ ठोस कदम उठाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का नेतृत्व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने किया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में जो लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं, उनकी पहचान कर ली गई है और उनकी सूची तैयार की जा चुकी है। ऐसे लोगों के विरुद्ध शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि यदि आप लोगों को कहीं भी कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ नजर आए तो तत्काल हमें सूचित करें। हम उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे और उसे जेल भेजा जाएगा। आप लोगों की यह पहल अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि आप एक नशामुक्त समाज की नींव रख रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा। प्रशासन इस नेक कार्य में हमेशा आपके साथ है। बैठक में यह भी बताया गया कि युवाओं की इस सकारात्मक पहल से पूरे जिले में एक अच्छा संदेश जा रहा है और यह अभियान अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बन रहा है। बता दे विगत दिनों भी रामपुर दक्षिण में नशा मुक्ति सभा का आयोजन हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने नशा के खिलाफ एवं नशेरियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।