Awareness Program on Healthy Lifestyle to Combat Childhood Obesity in Araria नूडल्स, कुरकुरे और अन्य जंक फूड से बच्चों को दूर रखें, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAwareness Program on Healthy Lifestyle to Combat Childhood Obesity in Araria

नूडल्स, कुरकुरे और अन्य जंक फूड से बच्चों को दूर रखें

अररिया में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आईसीडीएस कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, पोषण ट्रेकर पर पंजीकरण, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
नूडल्स, कुरकुरे और अन्य जंक फूड से बच्चों को दूर रखें

पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आईसीडीएस कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर हुई चर्चा

अररिया, संवाददाता

समाहरणालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय परिसर में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान पोषण आधारित जीवन के प्रथम हजार दिन, पोषण ट्रेकर पर स्वयं पंजीकरण के लिए लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार, सी-सैम मॉड्यूल के कार्यान्वयन के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के अलावा मिशन लाईफ सहित अन्य नियमित गतिविधियों पर चर्चा की गई। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जीवन के प्रथम हजार दिन को सुरक्षित करने के लिए रंगोली के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फैलाया गया। साथ ही पोषण ट्रेकर पर स्वयं पंजीकरण करने के लिए लाभार्थी मॉड्यूल के विषय पर चर्चा करते हुए बताया गया कि कोई भी लाभुक अब अपना पंजीकरण पोषण ट्रैकर के बेबसाईड पर जाकर अपने निकटतम आंगनवाड़ी केन्द्र से लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकता है। इसी प्रकार सी-सैम मॉड्यूल के कार्यान्वयन के माध्यम से कुपोषण मुक्त बनाने के लिए कुपोषित बच्चों का प्रबंधन समुदाय स्तर पर उनके अच्छे खान पान में सुधार कर सेविकाओं और कुपोषित बच्चों के माता पिता को जागरूक करने, बच्चे में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए संकल्प लिया गया।

बताया गया कि इस क्रम ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास द्वारा बताया गया कि जंक फुड जैसे नूडल्स, नमकीन, कुरकुरे, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक आदि का उपयोग नही करना है। मिशन लाईफ के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई और इनका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखने के बारे में बताया गया। साथ ही जिला प्रोग्राम कार्यालय में आंवला और आम का पौधा लगाया गया। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से कैम्प लगाया गया, जिसमें एनिमिया जांच, ब्लड प्रेशर जांच, मधुमेह जांच आदि की सुविधा दी गई। मौके पर जिला समन्वयक, एनएनएम कुणाल श्रीवास्तव, जिला परियोजना सहायक अखिलेश कुमार, मिशन समन्वयक शोएब रूमी, लैंगिग विशेषज्ञ अनुज रंजन सहित विभिन्न परियोजनाओं की महिला पर्यवेक्षिका और आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।