महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के त्वरित क्रियान्वयन पर बल
डीएम अनिल कुमार ने अररिया में सरकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में महिला संवाद, अनुसूचित जातियों के विकास शिविरों और नगर संवाद कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए...

योजनाओं की समीक्षा के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ की साप्ताहिक बैठक अररिया, संवाददाता
जिले में संचालित महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के त्वरित क्रियान्वयन और सतत अनुश्रवण के लिए सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। परमान सभागार में हुई बैठक में अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम ने विशेष रूप से महिला संवाद, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर और नगर संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारियों को 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में अनिर्वाय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों को ससमय ऑन-लाईन किए जाने को भी कहा गया।
इसके अलावा बैठक में जिला विधि प्रशाखा अन्तर्गत सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एपीए सहित उच्च न्यायालय में पारित आदेशों का नियमानुकूल अनुपालन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विद्युत विभाग अन्तर्गत पीएम सूर्य घर योजना में प्राप्त अवेदनों के निष्पादन की दिशा में की जा रही अग्रेतर कार्रवाई, जिला आपूर्ति कार्यालय से संबंधित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत अच्छादित लाभुकों का ईकेवाईसी की प्रगति, दिव्यांगजनों का यूडीआईडी निर्माण, खेल विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अन्तर्गत आउटडोर स्टेडियम का जिलावार प्रस्ताव की अद्यतन स्थिति, खेलो इंडिया के जिलावार प्रस्ताव की अद्यतन स्थिति, सहकारिता विभाग के अंतर्गत धान और गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति, भवन निर्माण विभाग अन्तर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।
मौके पर सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सहित सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और तकनीकी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।