शादी वाले घर में आग से लाखों का नुकसान
Rampur News - रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में मोहल्ला बगदादी साहब में नासिर अली के घर में सुबह चार बजे आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण आग से घर में रखा दान-दहेज का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय फायर ब्रिगेड की...

रामपुर। गंज थाना क्षेत्र में मोहल्ला बगदादी साहब की ज्यारत के पास में नासिर अली के घर में मंगलवार सुबह को तड़के चार बजे अचानक आग लग गई। इससे घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। मोहल्ले के रहने वाले नासिर अली जुनेद पुत्र मोहम्मद अली के घर में एक माह बाद बेटी की शादी थी। बेटी की शादी को लेकर खरीदारी का दौर चल रहा था। घर में बेटी की शादी में दिए जाने वाले दान-दहेज का काफी सामान रखा हुआ था। मंगलवार को सुबह में तड़के करीब चार बजे शार्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई। जिसमें घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड की टीम सूचना देने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची थी। जिससे आग को बुझाया गया मगर काफी सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के दौरान अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।