Farmer s Wheat Crop Devastated by Fire in Babarala Loss Estimated at 1 25 Lakh आग से गेहूं की फसल जलकर राख, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmer s Wheat Crop Devastated by Fire in Babarala Loss Estimated at 1 25 Lakh

आग से गेहूं की फसल जलकर राख

Amroha News - गुन्नौर, संवाददाता। गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला में एक किसान के गेहूं के खेत में आग लग गई, जिससे 10 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 22 April 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
आग से गेहूं की फसल जलकर राख

गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला में एक किसान के गेहूं के खेत में आग लग गई, जिससे 10 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला निवासी रूप किशोर पुत्र लीलाधर के 10 बीघा इकट्ठी गेहूं की फसल में अज्ञात अज्ञात कारणों से लगी आग। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद लोगों ने फायर स्टेशन पर सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के द्वारा स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक 10 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। किसान रूप किशोर ने मंडी समिति में दी तहरीर के माध्यम से बताया की भूमि स्थित बबराला में हैं जिसमे गेहूं की फसल बो रखी थी जो जिसे पकने के बाद काट कर इक्टठा कर दिया था 20 अप्रैल की रात्रि को गेहूं की लगभग 10 बीघा फसल जो इकटठी कर रखी थी किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे लगभग सवा लाख रूपये का नुकसान हुआ है। एसडीएम दीपक चौधरी ने बताया कि राजस्व टीम को भेजकर आग लगने का कारण और नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।