चाकुलिया: शहीद चानकु महतो की मूर्ति का अनावरण 15 मई को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
चाकुलिया के भातकुंडा पंचायत में 15 मई को स्वतंत्रता सेनानी शहीद चानकु महतो के 169 वें शहादत दिवस पर मूर्ति का अनावरण होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों...

चाकुलिया: चाकुलिया के भातकुंडा पंचायत भालुकबिंदा के पास आगामी 15 मई को स्वतंत्रता सेनानी एवं हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो के 169 वें शहादत दिवस के अवसर पर शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में मूर्ति का अनावरण होगा। इसकी तैयारियों में शहीद चानकु महतो स्मारक समिति, भालुकबिंदा जुटी हुई है। यह जानकारी शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के चंदन महतो ने दी है। उन्होंने बताया कि मूर्ति अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के सांसद डॉ ज्योर्तिमय सिंह महतो और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।