Aamir Khan To Start Work On Mahabharat This Year Says He Might Not Play A Part आमिर खान ने फिल्म महाभारत को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- पता नहीं एक्टिंग करूंगा या नहीं, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan To Start Work On Mahabharat This Year Says He Might Not Play A Part

आमिर खान ने फिल्म महाभारत को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- पता नहीं एक्टिंग करूंगा या नहीं

आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म महाभारत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आमिर ने बताया कि वह इस फिल्म को लेकर जल्द काम करना शुरू करेंगे और इसे प्रोड्यूस भी करेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
आमिर खान ने फिल्म महाभारत को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- पता नहीं एक्टिंग करूंगा या नहीं

आमिर खान फिल्म महाभारत को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर आमिर काफी समय से प्लान कर रहे हैं। फिल्म को लेकर कई अफवाह भी आती हैं, लेकिन अब आमिर ने खुद इस पर बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म महाभारत, उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है और इस साल से वह इस पर काम करना भी शुरू कर देंगे।

क्या बोले महाभारत को लेकर आमिर

द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'मैं इसी साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं। महाभारत को मल्टिपल पार्ट्स में बनाया जाएगा जैसे लॉर्ड ऑफ द रिंग मूवीज। राइटिंग में लेकिन थोड़ा समय लगेगा।'

मल्टी डायरेक्टर होंगे फिल्म के

आमिर ने कहा कि अभी पक्का नहीं है कि वह महाभारत में काम करेंगे या नहीं। टीम एक्टर्स डिसाइड करेगी रोल के हिसाब से। देखा जाएगा कि कौन किस पार्ट के लिए परफेक्ट है। उन्होंने यह भी कहा कि वह फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे क्योंकि यह बड़ा प्रोजेक्ट होगा। यह मल्टी डायरेक्टर प्रोजेक्ट होगा।

ये भी पढ़ें:आमिर खान ने पीछे खींचे कदम! अब राजकुमार राव करेंगे इस बायोपिक में रोल?

आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर

आमिर के बारे में बता दें कि वह लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म हालांकि चली नहीं थी। अब वह सितारे जमीन पर नजर आने वाले हैं जो साल 2007 में रिलीज हुई तारे तमीन पर का सीक्वल है। फिल्म को आर एस प्रसन्ना डायरेक्ट करेंगे और इसमें आमिर के साथ दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में होंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।