स्कॉर्पियो पर BEO का बोर्ड, चालक ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर तीन दोस्तों की ली जान
- रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रामनगर मंदिर के पास बाइक सवार युवकों को कुचल डाला।

बिहार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियों चालक ने बाइक से जा रहे तीन युवकों को कुचल दिया है। घटना रोहतास जिले की है। इस हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस स्कॉर्पियों पर BEO का बोर्ड लगा हुआ था। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में वो हादसे का शिकार हो गए।
रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रामनगर मंदिर के पास बाइक सवार युवकों को कुचल डाला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान 20 साल के मंतोष कुमार, 22 साल के सजन कुमार और 18 साल के भुआर कुमार के तौर पर हुई है। तीनों दोस्त थे।
बताया जा रहा है कि यह तीनों युवक रामनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में स्कॉर्पियों ने इन्हें सामने से टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि इस भयानक सड़क हादसे के बाद गांव वालों ने स्कॉर्पियो को रुकवा लिया। इस स्कॉर्पियो पर 'बीईओ दावथ' लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
तीनों दोस्त मुजनू गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई। स्कॉर्पियो गाड़ी में चालक के अलावा कुछ अन्य लोग सवार थे लेकिन हादसे के बाद यह सभी वहां से भागने में कामयाब रहे। शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यानी बीईओ घटना के वक्त स्कॉर्पियो में मौजूद नहीं थे।