आधार कार्ड बनाने और संशोधन के लिए सुबह से उमड़ रही हैं ग्रामीणों की भीड़
चक्रधरपुर में आधार कार्ड केंद्र पर ग्रामीणों की भीड़ सुबह से उमड़ रही है। लोग सुबह 5 बजे से ही कतार में खड़े हैं, और तेज गर्मी में घंटों इंतजार कर रहे हैं। यहां एक ही आधार केंद्र है, जिससे लोगों को...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आधार कार्ड केंद्र में सुबह से आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन के लिए ग्रामीणों की भीड़ सुबह से उमड़ रही हैं। मंगलवार की सुबह पांच बजे से पहले से ही ग्रामीण आधार केंद्र पहुंचकर कतार में खडे़ थे। यहां तक की काफी संख्या में बच्चे एवं महिलाएं ईंट रखकर तथा कतार में बैठकर आधार केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे थे। रोजाना यह समस्या चक्रधरपुर में हो रही हैं। लेकिन जिला प्रशासन और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा इस गंभीर मामले में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुबह से ही तेज गर्मी होने के कारण आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही हैं। लोग धूप में घंटों खड़े रहते है, यहां तक की ग्रामीण बिना खाये पीए यहां आकर आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन के लिए अपना नम्बर लिखवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। आधार केंद्र में सुबह 8 बजे के बाद कर्मी पहुंचकर कतार में खडे़ ग्रामीणों का नम्बर लिखते हैं। जिसके बाद 10 बजे के बाद से ग्रामीणों का आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन का कार्य होता हैं। लेकिन 4 से 5 घंटे तक ग्रमीण भूखे प्यासे रहते हैं। बतातें चलें कि चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए मात्र एक ही आधार केंद्र हैं। जबकि पूर्व में चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में भी आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन का कार्य होता था। लेकिन उसे बंद कर दिया गया हैं । जिसके बाद से लोगों को आधार कार्ड बनाने तथा संशोधन कराने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि आधार केंद्र में एक दिन में 50 से 60 आधार कार्ड बनाने या संशोधन का कार्य हो पा रहा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।