दिल्ली में आज नहीं होगी इलेक्ट्रिक बसों की लॉन्चिंग, रेखा गुप्ता के X पोस्ट में छिपी है वजह
- दिल्ली में आज DEVI योजना के तहत नई इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया जाना था। ताजा अपडेट के अनुसार इस इवेंट को अब स्थगित कर दिया गया है। इसकी सूचना खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी है।

दिल्ली में आज DEVI योजना के तहत 330 नई इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया जाना था। ताजा अपडेट के अनुसार इस इवेंट को अब स्थगित कर दिया गया है। इसकी सूचना खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी है। उन्होंने अपने ताजा एक्स पोस्ट पर इसकी वजह बताई है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 3 घंटे पहले ही रेखा गुप्ता के एक्स हैंडल पर आज EV बसों के लान्च के बारे में सूचित किया गया था।
दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक बस लॉन्च कार्यक्रम स्थगित करने की वजह पोप फ्रांसिस के निधन को बताया है। राजकीय शोक के कारण यह पैसला लिया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने लिखा कि प्रिय दिल्लीवासियों,धर्मगुरु महामहिम पोप फ्रांसिस जी के निधन पर भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक की वजह से DEVI योजना के तहत शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बसों की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होना था।
इससे पहले लिखे ट्वीट में रेखा गुप्ता ने बताया कि आज पृथ्वीदिवस पर,हम DEVI पहल -डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटीग्रेशन के तहत 330 नई इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च करके एक हरित भविष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रहे हैं।यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए दिल्ली की यात्रा को स्वच्छ,सुरक्षित और अधिक टिकाऊ बनाने का एक गंभीर प्रयास है। आज इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाने में हमारे साथ जुड़ें। आपका समर्थन मायने रखता है। आइए मिलकर दिल्ली को एक हरे और स्वस्थ कल की ओर ले