Violent Clash at Wedding Two Seriously Injured Over DJ Dancing Dispute बारात चढ़त में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, दो बाराती घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsViolent Clash at Wedding Two Seriously Injured Over DJ Dancing Dispute

बारात चढ़त में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, दो बाराती घायल

Amroha News - हसनपुर। बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर जमकर मारपीट हुई। दो युवक गंभीर घायल हो गए। रहरा सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 22 April 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
बारात चढ़त में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, दो बाराती घायल

बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर जमकर मारपीट हुई। दो युवक गंभीर घायल हो गए। रहरा सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव झुंडी खादर निवासी प्रेमचंद के बेटे नौबहार की बारात सोमवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर खादर गई थी। खाना खाने के बाद बारात चढ़त शुरू हुई। बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान गांव का ही एक युवक भी डांस करने लगा। घराती युवक से एक बाराती की कहासुनी हो गई। अचानक घराती युवक ने बाराती बोविंदर पुत्र राजवीर के सिर में ईंट उठाकर मार दी। आरोप है कि बीच बचाव को आए कैलाश पुत्र हीरा पर तलवार से वार कर घायल कर दिया। मारपीट से हंगामा हो गया। काफी देर तक बारात चढ़त रुकी रही। बारातियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रहरा सीएचसी में भर्ती कराया, दोनों घायलों को यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ितों के परिजनों के द्वारा आरोपियों के खिलाफ आदमपुर थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।