Illegal Gas Refilling Case Driver Booked in Haldwani अवैध रिफिलिंग पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsIllegal Gas Refilling Case Driver Booked in Haldwani

अवैध रिफिलिंग पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी में ठंडी सड़क इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में पुलिस ने वाहन चालक अरुण सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। निरीक्षण के दौरान 25 घरेलू सिलेंडर, अवैध गैस रिफिलिंग उपकरण और अन्य आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 22 April 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रिफिलिंग पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी। ठंडी सड़क इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मौके से वाहन संख्या यूके04एसी7401 में इंडियन गैस के 25 घरेलू सिलेंडर मिले। जिसमें 13 भरे और 12 खाली सिलेंडर और एक खाली एचपी गैस का सिलेंडर बरामद हुआ था। इसके अतिरिक्त, अवैध गैस रिफिलिंग उपकरण भी जब्त किए गए थे। जांच में यह भी पाया गया कि गाड़ी में चालान बुक, सिलेंडर तोलने का कांटा और आग बुझाने का यंत्र भी नहीं थे। इतना ही नहीं, गाड़ी का चालक और परिचालक भी निर्धारित वर्दी में नहीं थे। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि वाहन चालक अरुण सागर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।