Threat to Shoot Children Man Arrested Over Phone Intimidation in Sitarganj फोन कर बच्चों को गोली मारने की दी धमकी, केस दर्ज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsThreat to Shoot Children Man Arrested Over Phone Intimidation in Sitarganj

फोन कर बच्चों को गोली मारने की दी धमकी, केस दर्ज

सितारगंज में एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश के चलते बच्चों को गोली मारने की धमकी दी। सुखदीप सिंह ने जगरूप सिंह को फोन करके कहा कि उसके बच्चे स्कूल जाते हैं और वह उन्हें गोली मार देगा। जगरूप का परिवार डर गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 22 April 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
फोन कर बच्चों को गोली मारने की दी धमकी, केस दर्ज

सितारगंज। आपसी रंजिश के चलते व्यक्ति ने फोन कर बच्चों को गोली मारने की धमकी दी। मामलें में पुलिस ने व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। गांव टैमरा, बिलासपुर (यूपी) निवासी जगरूप सिंह पुत्र बलराज सिंह ने बताया कि सितारगंज के गांव पंडरी खेड़ा निवासी सुखदीप सिंह बराड़ पुत्र मेज सिंह ने जुलाई 2022 में उसके नाम पर फाइनेंस कर एक स्कॉर्पियो कार ख़रीदी थी। उस समय सुखदीप ने कहा कि किश्त की रकम को वह खुद वहन करेगा लेकिन बाद में किश्त नहीं दी। तो जगरूप उस कार को वापस करने का तकादा किया। लेकिन उसने कार वापिस नहीं की। बाद में, पुलिस ने उस कार को कब्जें में ले लिया। इससे नाराज सुखदीप आपसी रंजिश रखने लगा। आरोप लगाया कि रंजिश के चलते 21 अप्रैल को सुखदीप ने उसे फोन पर धमकाया और कहा कि तेरे तीनों बच्चें स्कूल जाते है। स्कूल जाते समय वह उन्हें गोली मार देगा और फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर से फोन किया और उसी बात को दोबारा से दोहराया। बच्चों को गोली मारने की धमकी से जगरूप का परिवार डरा हुआ है। मामलें में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।