जेल में बंद बीमार विचाराधीन बंदी की जिला अस्पताल में मौत
Badaun News - बदायूं जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी राजेंद्र की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। वह हृदयरोग से पीड़ित था और हालात बिगड़ने पर आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 13 अप्रैल से जेल...

बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। जिला जेल में बंद एक बीमार विचाराधीन बंदी की हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान संभल जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर मढैया के रहने वाले राजेंद्र पुत्र रमज़ीमल के रूप में हुई है। जेल प्रशासन ने बताया कि राजेंद्र हृदयरोग से पीड़ित था। उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।
राजेंद्र को बलवा व हत्या के मामले में नौ दिसंबर 2024 को न्यायिक हिरासत में लेकर जिला जेल भेजा गया था। चार अप्रैल को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां कुछ समय इलाज के बाद उसे दोबारा जेल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। 13 अप्रैल से वह जेल के अस्पताल में भर्ती था, लेकिन हालात लगातार बिगड़ते चले गए। बुधवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। राजेंद्र की मौत से परिजन और गांव में शोक की लहर है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।