Dairy Farmer Shot Dead in Daylight Attack in Sahaswan Police Investigating Motive सहसवान में नर्सिंग होम के सामने दूधिये की गोली मारकर हत्या, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDairy Farmer Shot Dead in Daylight Attack in Sahaswan Police Investigating Motive

सहसवान में नर्सिंग होम के सामने दूधिये की गोली मारकर हत्या

Badaun News - बदायूं के सहसवान में दूधिया उदयवीर को बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। घटना के बाद वह घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है कि गोली दूधिया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 23 April 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
सहसवान में नर्सिंग होम के सामने दूधिये की गोली मारकर हत्या

बदायूं/सहसवान, हिटी। गांव से सहसवान में दूध देने आये दूधिया को बाइक सवार युवकों में एक ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकले तो दूधिया को जमीन पर छटपटाता देख उसे फौरन अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या क्यों की गई, इस बात को लेकर पुलिस जांच कर रही है। हत्या के बाद नाराज लोगों ने नर्सिंग होम के बाहर तोड़फोड़ की। जानकारी मिलते ही तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

दिनदहाड़े हत्या की वारदात सहसवान में हरदत्‍तपुर जाने वाले मार्ग पर नट बाबा वाली गली में हुई। क्षेत्र के कुरिया गांव निवासी दूधिया उदयवीर रोज की तरह नट बाबा गली में एक घर में दूध देने को जा रहे थे। यहां स्थित एक नर्सिंग होम के समीप पहले से घात लगाये खड़े बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर दी। जिससे वहां आ रहे दूधिया उदयवीर को गोली लग गई। गोली लगते ही वीरेश झटपटाने लगा। इस बीच बाइक सवार युवक मौके से निकल भागे। घायल उदयवीर को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नर्सिंम होम के बाहर तोड़फोड़ की। सूचना पर सहसवान कोतवाली के अलावा मुजरिया, जरीफनगर थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

दूधिये को गोली मारनी थी या किसी और को

बाइक सवार हमलावर जिस जगह पर खड़े थे वहां एक और घर में अस्पताल संचालित था। इसी बीच दूधिया वहां से गुजरता तभी बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। जिससे गोली दूधिया के जा लगी। पुलिस यह स्पष्ट करने में लगी है कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली दूधिया पर चलाई या फिर किसी और पर निशाना साधा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।