Alia Bhatt Half Brother Rahul Bhatt Reacts To Dad Mahesh Bhatt And Sister Pooja Bhatt Controversial PhotoShoot महेश भट्ट के बेटी पूजा के साथ लिप किस फोटो पर बेटे राहुल बोले- हमने बचपन से देखा है तो..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAlia Bhatt Half Brother Rahul Bhatt Reacts To Dad Mahesh Bhatt And Sister Pooja Bhatt Controversial PhotoShoot

महेश भट्ट के बेटी पूजा के साथ लिप किस फोटो पर बेटे राहुल बोले- हमने बचपन से देखा है तो...

महेश भट्ट के बेटे और पूजा भट्ट के भाई राहुल इन दिनों अपने कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। राहुल ने अपने परिवार महेश भट्ट, पूजा और आलिया भट्ट को लेकर ऐसी बातें बताई हैं जिन्हें सुनकर सभी को झटका लगा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
महेश भट्ट के बेटी पूजा के साथ लिप किस फोटो पर बेटे राहुल बोले- हमने बचपन से देखा है तो...

आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट, फिल्ममेकर महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे हैं और पूजा भट्ट के भाई। राहुल ने हाल ही में कई ऐसे स्टेटमेंट्स दिए हैं जिन्हें सुनकर सब हैरान हो गए हैं। राहुल ने जहां आलिया को पूजा भट्ट के कम्पैरिजन में पानी कम चाय बताया तो वहीं पूजा और पिता महेश के किस फोटो पर भी बात की है जिसको लेकर काफी विवाद भी हुए थे।

क्या बोले राहुल

पिंकविला हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा, 'मैं उस वक्त 13-14 साल का था। वैसे सुनो फिल्म परिवार के बच्चे ना या तो बहुत परेशान रहते हैं या तो बहुत मजबूत होते हैं। तो कुछ चीजों को लेकर मुझे फर्क नहीं पड़ता है। हमको मालूम है सच क्या है। हमने बचपन से देखा है यार, जान से मारने की धमकियां, आईटी रेड, ये मोर्चे, खर्ते, मरामारी, ये बचपन से देखते ऐए हैं तो तुम लोगों को क्या लगता है कि हमें फर्क पड़ेगा।'

बचपन में देखी

राहुल ने आगे कहा, 'आप कई अच्छी चीजों को लेकर इम्यून हो जाते हैं बिना इंसानित को खोए। मैं कड़वा नहीं बना हूं, लेकिन बेहतर हो गया हूं, लेकिन मैं बिका नहीं हूं तो ये फोटो तो बचपन में देखे हैं तभी लोगों को पता चला कि इसको कुछ बोलना मत नहीं तो यह मार देगा।'

ये भी पढ़ें:जब आमिर को थप्पड़ मारने पर रखा गया था 1 लाख का इनाम, ऐसा था रिएक्शन

दरअसल, आलिया को लेकर राहुल ने कहा, 'वह टैलेंटेड है और पीआर को भी अच्छे से समझती है, लेकिन वह मेरी सगी बहन पूजा भट्ट के सामने आधी भी नहीं है। मेरी बहन के सामने वह पानी कम चाय है।'

राहुल की प्रोफेशनल लाइफ

बता दें कि राहुल, फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बिग बॉस 4 में बतौर कंटेस्टेंट भी बनकर आए थे। राहुल पहले भी कई बार अपने स्टेटमेंट्स को लेकर विवाद में रहे हैं। पूजा भट्ट भी बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की कंटेस्टेंट रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।