महिला को रौंदने वाली कार पुलिस को मिली, ड्राइवर का पता नहीं
Lucknow News - तालकटोरा में एक बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार महिला की 400 मीटर घिसटने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने कार बरामद कर ली है, लेकिन ड्राइवर का पता नहीं चला है। यह कार एक कंपनी के नाम...

तालकटोरा के एमआईएस चौराहे के पास सोमवार को बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टककर मार दी थी। कार के बोनट में फंसकर बाइक सवार महिला की करीब 400 मीटर घिसटने के बाद मौत हो गई थी। तालकटोरा पुलिस ने बुधवार को हजरतगंज से कार बरामद कर ली, हालांकि ड्राइवर का पता नहीं लगा सकी। आलमनगर निवासी सुभाष लोधी सोमवार रात शादी समारोह में शामिल होकर मां राजरानी (60) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। एमआईएस चौराहे के पास बीएमडब्ल्यू कार ने सुभाष की बाइक में टक्कर मार दी थी। बोनट में बाइक फंसने से राजरानी करीब 400 मीटर तक घिसटती चली गई थीं। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक छानबीन में सीसीटीवी फुटेज की मदद से हजरतगंज फायर स्टेशन के पास से कार बरामद की गई है। कार गुरुग्राम स्थित एक कम्पनी के पते पर रजिस्टर है। जांच में पता चला कि कार काफी वक्त पहले ही बेच दी गई है। हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था, यह अब तक साफ नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।