कर्मचारी नहीं दे सके जानकारी, छह को नोटिस
Prayagraj News - प्रयागराज के नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड विभाग में लापरवाही के कारण सभी छह कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जलकल विभाग की स्थिति पर भी चिंता...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने बुधवार को नगर निगम के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड विभाग की लापरवाही सामने आने पर नगर आयुक्त ने विभाग के सभी छह नियमित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जब उन्होंने कर्मचारियों से जमीन के खसरा से संबंधित सिलसिलेवार जानकारी मांगी तो वे कोई उत्तर नहीं दे सका, जिससे नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और सभी को फटकार लगाई।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण की शुरुआत जलकल विभाग से की, जहां उन्होंने कार्यालय की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की और रंगाई-पुताई के साथ-साथ आम जनता के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे रिकॉर्ड विभाग पहुंचे, जहां कर्मचारियों के असंतोषजनक जवाबों से आक्रोशित होकर उन्होंने सभी छह कर्मचारियों मोहम्मद रेहान, अर्चना कुल्लू, रमेश चंद्र रावत, प्रवेश कुमार पवार, रणजीत बिष्ट और छेदी लाल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए ताकि निगरानी प्रणाली को बेहतर बनाया जा सके। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने खजाना, सिविल विभाग, स्मार्ट सिटी कार्यालय और एसडब्ल्यूएम कंट्रोल रूम की भी समीक्षा की। इस दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर संजय रथ, कार्यालय अधीक्षिका अनुपमा श्रीवास्तव, नगर आयुक्त के निजी सचिव एसएस त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।