शाह बानो केस पर बनने जा रही है फिल्म, स्टार कास्ट में यामी गौतम के साथ कौन होगा?
Shah Bano Case: यामी गौतम जल्द ही शाह बानो केस पर बनने जा रही एक फिल्म में काम करती नजर आएंगी। फिल्म में उनके अपोजिट इमरान हाशमी काम करते नजर आएंगे।

बॉलीवुड फैंस को जल्द ही शाह बानो की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म देखने को मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट के साल 1985 में आए 'शाह बानो बनाम अहमद खान' केस पर फैसले की 40वीं एनिवर्सरी पर खबर आई है कि इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी अहम किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
यामी और इमरान करेंगे लीड रोल
इस फैसले को मुस्लिम औरतों की उनके अधिकारों के लिए भारत लड़ाई में मील का पत्थर माना जाता है। यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा होगी। जो भारत के संवैधानिक इतिहास को बदलने वाले बैकग्राउंड पर आधारित होगी। फिल्म में इमरान हाशमी यामी गौतम के पति अहमद खान की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं यामी गौतम फिल्म में शाह बानो के किरदार में नजर आएंगी।
कहां होगी शूटिंग, कब होगी रिलीज?
फिल्म के इसी साल अक्तूबर-नवंबर 2025 में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर की जाएगी। सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म का प्रोडक्शन 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रोड्यूसर करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम की पिछली फिल्म 'धूम धाम' थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्में
वहीं इमरान हाशमी की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' थी जिसमें वह राम मनोहर लोहिया के किरदार में नजर आए थे। जल्द ही उनकी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' रिलीज होने जा रही है। थिएटर्स में 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ डेप्युटी कमान्डेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।