Pat Cummins expressed his pain after the defeat against Mumbai Indians said we needed a player who SRH vs MI IPL 2025 मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, बोले- हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins expressed his pain after the defeat against Mumbai Indians said we needed a player who SRH vs MI IPL 2025

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, बोले- हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो...

पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि अभिनव और क्लासी (हेनरिक क्लासेन) ने हमें अच्छा स्कोर दिया, लेकिन हम इस पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो टीम को सही से संभाल सके।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, बोले- हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो...

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने SRH को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। दरअसल, वैसे ही इस सीजन टीम का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में अब मुंबई के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। एक समय ऐसा था जब 35 के स्कोर पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन में थी, तब अभिनव मनोहर और हेनरिक क्लासेन ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस का दर्द छलका और उन्होंने कहा कि टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो सबकुछ संभाल सके।

ये भी पढ़ें:सचिन के 10 रिकॉर्ड जो कोहली भी नहीं तोड़ पाएंगे, इतिहास के पन्नों में रहेंगे अमर

पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, “अभिनव और क्लासी (हेनरिक क्लासेन) ने हमें अच्छा स्कोर दिया, लेकिन हम इस पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो टीम को सही से संभाल सके।”

पिच को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बोले, “आपको यहां अपनी पारी बनानी होती है, अगर आप कुछ गेंदों का सामना करते हैं तो आप पकड़ बना सकते हैं। हमारे पहले गेम में अंतर जहां हमने 280 के आसपास रन बनाए और फिर उसी पिच पर हम हार गए। टी20 में, मार्जिन भी बहुत कम होता है, आपको दिए गए दिन पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है।”

ये भी पढ़ें:रोहित-SKY ने लगाई ऑरेंज कैप की रेस में छलांग; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगे का सफर आसान नहीं रहने वाला है। टीम 8 में से 6 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है।

कमिंस ने SRH के आगामी मैचों को लेकर कहा, “हमारे पास अब कुछ अवे मैच हैं, यह हर विकेट का जल्द से जल्द आकलन करने के बारे में होगा। कुछ दिन यह पूरी तरह से आक्रमण होगा, कुछ दिन यह हमारे विकल्पों को तौलने के बारे में होगा।”