Pahalgam Terror Attack Singer Salim Merchant said I am ashamed as a Muslim सलीम मर्चेंट ने पहलगाम हमले पर कहा- मुसलमान होने के नाते शर्म आ रही है, मुनव्वर ने किया रिएक्ट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPahalgam Terror Attack Singer Salim Merchant said I am ashamed as a Muslim

सलीम मर्चेंट ने पहलगाम हमले पर कहा- मुसलमान होने के नाते शर्म आ रही है, मुनव्वर ने किया रिएक्ट

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सिंगर सलीम मर्चेंट का रिएक्शन आया है। सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इस हमले की निंदा की है और अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
सलीम मर्चेंट ने पहलगाम हमले पर कहा- मुसलमान होने के नाते शर्म आ रही है, मुनव्वर ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट भड़क गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि इस्लाम, निर्दोष लोगों की हत्या करना नहीं सीखाता है। उन्होंने कहा, “पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोग इसलिए मारे गए क्योंकि वे हिंदू थे, मुसलमान नहीं। क्या ये हथियारे मुसलमान हैं? नहीं, वे आतंकवादी हैं क्योंकि इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता है।"

“कब खत्म होगा ये सब?”

सलीम मर्चेंट ने वीडियो में आगे कहा, "एक मुसलमान होने के नाते मुझे शर्म आ रही है कि मुझे यह दिन देखना पड़ रहा है। मेरे निर्दोष हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया। सिर्फ इसलिए क्योंकि वे हिंदू हैं। कब खत्म होगा ये सब? कश्मीर के रहने वाले जो पिछले दो-तीन साल से ठीक-ठाक रह रहे थे, उनकी जिंदगी में फिर से वहीं दिक्कतें। समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे अपना दर्द बयां करूं और अपना गुस्सा जाहिर करूं। मैं अपना माथा टेक्कर दुआ करता हूं कि जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गवाई है, ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। ओम शांति।”

मुनव्वर ने किया रिएक्ट

लोकप्रिय कॉमेडियन-अभिनेता मुनव्वर फारूकी ने सलीम मर्चेंट का वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया और लिखा ‘तथ्य!’

इन सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट

शाहरुख खान, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर खान, ईशान खट्टर, जावेद अख्तर, करीना कपूर, विकी कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस आतंकी हमले की निंदा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।