Sidharth Malhotra gets angry as paps try to click his pregnant wife Kiara Advani baby bump कार मैं बैठी थीं कियारा, पपराजी ने पास जाकर लिया बेबी बंप का फोटो, गुस्से से तिलमिलाए सिद्धार्थ, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSidharth Malhotra gets angry as paps try to click his pregnant wife Kiara Advani baby bump

कार मैं बैठी थीं कियारा, पपराजी ने पास जाकर लिया बेबी बंप का फोटो, गुस्से से तिलमिलाए सिद्धार्थ

कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं। उनके बेबी बंप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, बुधवार के दिन जब वह चेकअप कराने हॉस्पिटल गईं तब पपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक कर लीं जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
कार मैं बैठी थीं कियारा, पपराजी ने पास जाकर लिया बेबी बंप का फोटो, गुस्से से तिलमिलाए सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा पपराजी पर भड़क गए। दरअसल, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं। ऐसे में बुधवार के दिन सिद्धार्थ उनके साथ रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे। सिद्धार्थ ने हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद कियारा को कार मैं बैठाया और खुद दूसरी तरफ बैठने चले गए। इतनी देर में पपराजी ने कार को चारों ओर से घेर लिया। कियारा के पास चले गए और उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। ऐसे में सिद्धार्थ भड़क गए।

भड़के सिद्धार्थ, पपराजी पर चिल्लाया

सिद्धार्थ ने गुस्से में कहा, “तुम लोग ये क्या कर रहे हो। एक सेकंड, पीछे हटो, पीछे हटो! अपना तरीका ठीक करो यार।” जब पपराजी पीछे नहीं हटे तब सिद्धार्थ बोले, “तुम चाहते हो कि मैं अभी गुस्सा हो जाऊं? एक सेकंड, बॉस, क्या? हटो पीछे!”

यहां देखिए कियारा के बेबी बंप की तस्वीरें

कियारा के बेबी बंप की तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने मास्क लगाया हुआ है, लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर आया ग्लो साफ नजर आ रहा है।

सिद्धार्थ के वीडियो पर आए कमेंट

हमेशा शांत रहने वाले सिद्धार्थ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिद्धार्थ के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और थोड़ी दूरी बनाए रखें।” दूसरे ने लिखा, “बिल्कुल सही! वे लोग हॉस्पिटल के बाहर हैं और कियारा थकी हुई लग रही हैं। उनके पास जाकर फोटोज क्लिक करना, कार के अंदर झांकना और इस तरह चिल्लाना सही नहीं है।” तीसरे ने लिखा, “क्या कर रहे हो यार।”

यहां देखिए सिद्धार्थ का वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।