‘बिग बॉस ओटीटी’ का चौथा सीजन कब होगा शुरू? सामने आईं रिपोर्ट्स
‘बिग बॉस 19’ जुड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ का अगला सीजन 15 मई के बाद शूट होगा। वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ पोस्टपोन हो गया है।

पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से जुड़ी कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फैसला लिया है कि अब ये शो कलर्स चैनल पर नहीं, सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ पोस्टपोन हो सकता है।
अगस्त में शुरू होगा ‘बिग बॉस ओटीटी 4’
बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक ने लिखा, ‘बिग बॉस ओटीटी कैंसिल नहीं हुआ है। हालांकि, इसे 2 महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी के चौथे सीजन की अगस्त तक शुरू होने की संभावनाएं हैं। पहले यह जून में प्रसारित होने वाला था। अब यह शो जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट होगा या किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।’
क्या है पूरा मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार, बीते कुछ समय से कलर्स (वायकॉम 18) और एंडमॉल शाइन इंडिया (बिग बॉस के मेकर्स) के बीच मतभेद चल रहे हैं। सूत्र का कहना है कि चैनल, शो के फॉर्मेट, इनोवेशन और ब्रांड पोजिशनलिंग में दखल दे रहा है जिसकी वजह से दोनों के बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ गए हैं। इसका सीधा असर ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर पड़ा है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ का अगला सीजन 15 मई के बाद शूट किया जाएगा। वहीं ‘बिग बॉस 19’ पर अभी कोई अपडेट नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।