TMKOC Disha Vakani Audition for Dayaben and How Balcony Scene Invented TMKOC: ऐसा था 'दयाबेन' के लिए दिशा वकानी का ऑडिशन, यूं आया था बालकनी सीन का आइडिया, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTMKOC Disha Vakani Audition for Dayaben and How Balcony Scene Invented

TMKOC: ऐसा था 'दयाबेन' के लिए दिशा वकानी का ऑडिशन, यूं आया था बालकनी सीन का आइडिया

TMKOC: दिशा वकानी ने जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ा तो उसके बाद से लेकर अभी तक मेकर्स को इस किरदार के लिए कोई उपयुक्त अभिनेत्री नहीं मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं दिशा ने यह किरदार एक बार में परफेक्ट कर दिया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
TMKOC: ऐसा था 'दयाबेन' के लिए दिशा वकानी का ऑडिशन, यूं आया था बालकनी सीन का आइडिया

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दिशा वकानी का जाना उनके फैंस के लिए बहुत निराशाजनक था। शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा ने जब शो छोड़ा तो उसके बाद से मेकर्स को इस रोल के लिए कोई उपयुक्त कलाकार मिला ही नहीं। बीच में कई बार दयाबेन का रोल करने के लिए अलग-अलग एक्ट्रेस के आने की चर्चा होती रही, लेकिन एपिसोड में कोई नजर नहीं आईं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू में दिशा वकानी को लेकर बात की और बताया कि उनका पहला ऑडिशन कैसा था।

दिशा ने पहले ही ऑडिशन में किया इंप्रेस

असित मोदी ने स्क्रीन के साथ बातचीत में कहा, "दिशा वकानी बहुत बेहतरीन कलाकार हैं। जब हम उनको किरदार समझाया कि यह एकदम भोली स्त्री है, भोलापन है, पागलपन नहीं है। जो अपने पति का ध्यान रखती है, अपने ससुर का ध्यान रखती है, अपने बेटे का ध्यान रखती है। इन चीजों में एकदम खो जाती है। उसे कुछ भी झटका लगता है तो 'हे मां माताजी' बोलती है।" असित मोदी ने कहा, "हम सभी बैठे हुए थे एक साथ ऑडिशन के वक्त और तब उन्होंने यह किरदार करके दिखाया। सभी को बहुत अच्छा लगा।"

ऐसे आया था बालकनी सीन का आइडिया

असित मोदी ने दयाबेन के उस अंदाज के बारे में भी बताया जो सीरियल में बहुत पॉपुलर हो गया। दिशा वकानी का बालकनी में आकर दिलीप जोशी (जेठालाल) को जाते वक्त रोकना और कभी टिफिन तो कभी दूसरा सामान भूल जाने के बारे में याद दिलाना। इस बारे में बताते हुए असित मोदी ने कहा, "यह मेरी मां, जब मेरे पिताजी हमेशा जॉब के लिए जाते थे। तो कुछ ना कुछ भूल जाते थे। तब मां पीछे भागती थीं। कभी रुमाल तो कभी कोई दूसरा सामान, वो कई बार पापा के पीछे भागकर जाती थीं।" असित मोदी ने बताया कि ऐसी तमाम छोटी-छोटी चीजें और भोलापन हम दयाभाभी के किरदार में लेकर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।