पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है, लिखा- बहुत दुख हुआ
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। वहीं 17 लोग घायल हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ पाकिस्तानी एक्टर्स ने भी इस आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के बाद अब मशहूर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले की निंदा की है। बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम कर चुके फवाद खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
पोस्ट शेयर कर क्या लिखा?
फवाद खान ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि अल्लाह इस कठिन समय में उनके परिवारवालों को शक्ति दें।”
फवाद की कमबैक फिल्म
दिलचस्प बात ये है कि उरी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स के इंडिया में काम करने पर प्रतिबंध लगा गया था। प्रतिबंध लगने के ठीक एक महीने बाद रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी, जिसमें फवाद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में कलाकारों पर लगे इस प्रतिबंध को हटाया गया था और फवाद खान ने अपनी कमबैक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अनाउंस की थी, लेकिन ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज 17 दिन पहले पहलगाम में आतंकी हमला हो गया और अब उनकी फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठ रही है।
कब रिलीज होने वाली है कमबैक फिल्म?
फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में फवाद के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।