कियारा अडवानी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पैपराजी पर भड़के सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा-तमीज में रहो
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पैपराजी को तमीज में रहने की बात कर रहे हैं। ये वीडियो मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर का है जहां एक्टर, प्रेग्नेंट पत्नी कियारा अडवानी के चेक-अप के लिए पहुंचे थे।

बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों इस खास पल को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं और अपने आने वाले बच्चे के इंतजार में हैं। इस बीच बीती शाम स्टार कपल को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया। कियारा क्यूट पिंक शर्ट और वाइट पैंट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई। वहीं सिद्धार्थ, एक लूज वाइट टी-शर्ट में दिखे। लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि सिद्धार्थ गुस्से में आ गए और उन्होंने मौजूद पैपराजी से तमीज में रहने की बात कह दी।
पैपराजी पर भड़के सिद्धार्थ मल्होत्रा
एक वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा गाड़ी के पास मौजूद पैपराजी को तमीज में रहने की बात कहते दिख रहे हैं। एक्टर गुस्से में सभी को पीछे हटने और प्रेग्नेंट पत्नी की तस्वीरें लेने से मना करते दिखे। दरअसल, क्लिनिक में चेक-अप करवाने के बाद सिद्धार्थ और कियारा वापस अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे। प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस आगे वाली सीट पर बैठ रही थीं। इस दौरान पैपराजी एक्ट्रेस के चेहरे की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे। ये सब देख सिद्धार्थ भड़क जाते हैं और सभी को दूर रहने की सलाह देते हैं। ऐसा कम ही देखा गया है जब सिद्धार्थ इतने गुस्से में हों। इस बार उनके गुस्से का शिकार पैपराजी बने।
कियारा जल्द बनेंगी मां
बता दें, कुछ समय पहले सिद्धार्थ और कियारा ने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ अपने फैंस को जानकारी दी थी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म डॉन भी छोड़ दी। अभी वो अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं। दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर के साथ फिल्म परम सुंदरी को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्टर फिल्म और प्रेग्नेंट पत्नी कियारा की जिम्मेदारी अच्छे से संभाल रहे हैं। एक्टर पत्नी के साथ अधिक से अधिक समय बिता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।