Election for Allahabad University Teacher Union Key Positions Contested with 568 Voters ऑक्टा के छह पदों पर होगा कांटे का चुनाव, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsElection for Allahabad University Teacher Union Key Positions Contested with 568 Voters

ऑक्टा के छह पदों पर होगा कांटे का चुनाव

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के चुनाव में 27 अप्रैल को 568 मतदाता मतदान करेंगे। छह पदों के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें से एक ने नाम वापस लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
ऑक्टा के छह पदों पर होगा कांटे का चुनाव

इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के चुनाव में उपाध्यक्ष महिला को छोड़कर बाकी सभी पदों पर मतदान होना तय हो गया है। 27 अप्रैल को 568 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। छह पदों के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। बुधवार को एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद अब छह पदों पर 13 उम्मीद हैं। अध्यक्ष पद के लिए सीएमपी कॉलेज के प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह और डॉ. अमित सिंह मैदान में हैं। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के डॉ. अवधेश कुमार के संयुक्त सचिव पद पर नामांकन वापस लेने के बाद इस पद पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज के डॉ. हेमंत कुमार सिंह व सीएमपी कॉलेज के डॉ. रमेश कुमार भारती के बीच सीधा मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. अमित पांडेय व डॉ. विकास कुमार मैदान में हैं। महासचिव पद के लिए सीएमपी के डॉ. आशीष कुमार मिश्र, एडीसी की डॉ. इंदु शर्मा, सीएमपी के डॉ. प्रमोद कुमार व ईसीसी के डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह ने दावेदारी की है। कोषाध्यक्ष पद के लिए सीएमपी के डॉ. अविनाश चंद्र और डॉ. हरीश चंद्र यादव के बीच मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष महिला पद के लिए एकमात्र नामांकन करने वाली एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय की डॉ. विनीता मिश्रा निर्विरोध चुन ली गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।