पहलगाम जा चुके हैं राहुल, बोले- इनकी जगह हम भी हो सकते थे, विजय ने कहा- मैंने यहां बर्थडे मनाया था
- पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको डरा दिया है। लोग गुस्से में हैं और सरकार एक्शन मोड में है। इसी बीच राहुल वैद्य और विजय देवरकोंडा ने बताया कि वह पहलगाम जा चुके हैं।

पहलगाम में कई सारी भारतीय फिल्मों की शूटिंग हुई है। विजय देवरकोंडा और सामंथा रूथ प्रभु की तेलुगू फिल्म ‘कुशी’ भी वहीं शूट हुई थी। विजय ने सोशल मीडिया पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और बताया कि दो साल पहले उन्होंने पहलगाम में ही अपना जन्मदिन मनाया था। वहीं राहुल वैद्य ने अपनी कश्मिर की ट्रिप याद की और कहा कि ये अटैक हम पर भी हो सकता था।
राहुल वैद्य ने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “यह वही जगह है जहां पर्यटकों को गोली मारी गई थी, उनकी जगह हम भी हो सकते थे! मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना। पकड़ पकड़ के गोली मारो, मानवता के हत्यारों के लिए कोई मानवता नहीं!”
विजय देवरकोंडा ने लिखा, “मैंने अपना जन्मदिन 2 साल पहले पहलगाम में ही मनाया था। हम वहां एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहां के लोगों ने हमारा बहुत ख्याल रखा था। हमने साथ में बहुत मस्ती भी की थी। कल जो हुआ वह दिल दहला देने वाला है। मूर्ख आतंकवाद का सबसे शर्मनाक और कायराना कृत्य है ये। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम कश्मीर के साथ खड़े हैं। मुझे उम्मीद है कि इन कायरों का सफाया होगा। जल्दी से जल्दी। भारत कभी भी आतंक के आगे नहीं झुकेगा।”
अटैक से कुछ छंटे पहले टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी कश्मिर में ही थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वे सुरक्षित हैं और वापस आ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।