पहलगाम आतंकी हमले के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट
नैनीताल पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। SSP प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में, सभी थाना प्रभारियों को चेकिंग अभियान चलाने के...

नैनीताल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में तत्परता दिखाई है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले भर में सुरक्षा संबंधी सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थल और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाएं। इसी क्रम में बुधवार को बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड टीम के साथ हल्द्वानी, नैनीताल शहर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे तथा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम में सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और स्थानीय जनता से अपील की गई कि यदि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखें, तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या आपातकालीन नंबर 112 पर दें। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी सुरक्षा संबंधी चेकिंग अभियान इसी प्रकार जारी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।