VHP Condemns Terror Attack in Pahalgam Nationwide Protests Planned Against Islamic Jihadism धर्म पूछ कर हिंदुओं का हत्या भर्त्सना की: जिला मंत्री, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsVHP Condemns Terror Attack in Pahalgam Nationwide Protests Planned Against Islamic Jihadism

धर्म पूछ कर हिंदुओं का हत्या भर्त्सना की: जिला मंत्री

विश्व हिंदू परिषद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा की है। परिषद के मंत्री ने कहा कि हिंदुओं की लक्षित हत्याएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस पर 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 23 April 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
धर्म पूछ कर हिंदुओं का हत्या भर्त्सना की: जिला मंत्री

पाकुड़। प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना की निंदा विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किया गया। परिषद के जिला मंत्री अरविंद घोष ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह से धर्म पूछ कर एक-एक हिंदुओं की हत्या किया है यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ता 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। कहा कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का अस्तित्व को खत्म किया जाए। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है।

कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी आतंकवाद के इन घृणित घटनाओं को करने के लिए तत्पर रहते हैं। केंद्र सरकार इस घटना को गंभीरता से लेकर आतंकवादियों को उसके किए की सजा दे। उन्होंने कहा कि इस घटना से संपूर्ण हिंदू समाज आक्रोशित है। यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दुबारा ना लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।