One Nation - One Election Program Held in Deoghar with Key Speakers वन नेशन वन इलेक्शन को एकजुट हुए बुद्धिजीवी व समाजसेवी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsOne Nation - One Election Program Held in Deoghar with Key Speakers

वन नेशन वन इलेक्शन को एकजुट हुए बुद्धिजीवी व समाजसेवी

देवघर में संकल्प एजुकेशन कोचिंग संस्थान में वन नेशन - वन इलेक्शन पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ. एनडी मिश्रा और अन्य ने इस विषय पर अपने विचार साझा किए। लगभग 600 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 23 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
वन नेशन वन इलेक्शन को एकजुट हुए बुद्धिजीवी व समाजसेवी

देवघर,प्रतिनिधि। जिले के संकल्प एजुकेशन कोचिंग संस्थान में बुधवार को वन नेशन - वन इलेक्शन कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.एनडी मिश्रा, इग्नू के रिजनल डायरेक्टर डॉ. सरोज मिश्रा, देवघर कॉलेज अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अंजनी शर्मा, संकल्प एजुकेशन के हेड ऑफ़ डिपार्मेंट तरुण ठाकुर, संकल्प एजुकेशन के शिक्षक संजीव कुमार एवं समाजसेवी रूपा केसरी द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन पर अपना अपना विचार रखा गया। कार्यक्रम में खास बात यह रही कि कार्यक्रम में लगभग 600 की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं में वन नेशन - वन इलेक्शन के मुद्दे पर अपनी-अपनी राय दी। इस वक्ताओं ने इसे काफी उपयोगी बताया और जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में यह देश की बड़ी आवश्यकता है। वक्ताओं का कहना था कि आज देश में अलग-अलग राज्यों के आम चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं। इससे एक बड़ी राशि तो खर्च होती ही है, साथ ही देश की जनता का काफी समय बर्बाद होता है। चुनाव से पूर्व आचार संहिता लग जाते हैं और उस दौरान विकास संबंधित सारी योजना ठप पड़ जाती है। बहुत हद तक आवागमन पर भी अंकुश लग जाता है। कुल मिलाकर तमाम गतिविधियों पर ब्रेक लग जाता है। इससे आम जनता हो या खास सभी को काफी परेशानी होती है। ऐसे में अगर देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू होता है, तो देश और देश की जनता का समय और पैसा दोनों का बचत होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।