पहलगाम पैकेज ::: (परिजनों की नजर से खौफनाक मंजर राजस्थान से)
कश्मीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में एक आतंकवादी हमले में जयपुर के 33 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उदवानी की जान चली गई। वह अपनी पत्नी आयुशी के साथ कश्मीर घूमने आए थे और दुबई लौटने की योजना बना रहे...

कश्मीर घूमकर दुबई लौटना था नीरज को मगर... पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंक हमले में जान गंवाने वालों में जयपुर के 33 वर्षीय नीरज उदवानी भी शामिल हैं। नीरज पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट थे और दुबई में रहते थे। उनके अंकल दिनेश उदवानी ने बताया कि वह एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने दुबई से जयपुर आए थे और वहां से अपनी पत्नी आयुशी के साथ कश्मीर घूमने चले गए। नीरज को कश्मीर से लौटकर वापस दुबई जाना था लेकिन उससे पहले ही यह हो गया। नीरज की आयुशी से फरवरी 2023 में ही शादी हुई थी। उनके पिता का 10 साल पहले ही देहांत हो चुका है।घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है। नीरज की मां ज्योति उदवानी ने आतंकियों को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।