Congress Launches Har Ghar Tiranga Campaign in Katihar Amid Terror Attack Condolences कटिहार : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCongress Launches Har Ghar Tiranga Campaign in Katihar Amid Terror Attack Condolences

कटिहार : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय

कटिहार में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय

कटिहार। ‌बुधवार को राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के अध्यक्षता में व कार्यक्रम के पर्यवेक्षक मनु मानव की मौजूदगी में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया जबकि इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर भी विशेष चर्चा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में कटिहार कांग्रेस के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ जिला कमेटी के कई पदाधिकारीयों ने भाग लिया। इस बैठक के पश्चात एक शोकसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों के लिए दो मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना है और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करना हैं उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी द्वारा हर घर झंडा अभियान चलाया जायेगा इस कार्यक्रमों को प्रखंड के घर-घर तक पहुंचाने का सभी प्रखंड अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी ने संकल्प भी लिया हैं। जिलाध्यक्ष ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए कहा कि मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने इस नृशंस हमले में अपनी जान गंवाई। इसे माफ नहीं किया जा सकता। वहीं कार्यक्रम के पर्यवेक्षक मनु मानव ने कहा कि इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर में पार्टी का झंडा लगाएंगे साथ ही कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों से आग्रह करेंगे कि वो अपने गांव, कस्बों और घरों में झंडा लगाएं। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के दिलीप विश्वास, आले रसूल, अम्रपाली यादव, मुन्ना सिंह, राजीव कुमार, शहनवाज खान, प्रदीप कुमार पासवान, फिरोज आलम, सुनीता देवी, राजेश रंजन मिश्रा, आफताब आलम, कंचन दास, मनी पासवान, अल्तमश दीवान, मो० शहंशाह, मोहम्मद जलील, मोहम्मद गुलाम शाहिद, सत्यनारायण चौधरी, सिमरनजीत सिंह, अंसार काजमी, तनवीर रजा,अबरार अहमद, नीरज कुमार, मोहम्मद रियाज, प्रीतम चक्रवर्ती,संजय सुमन, जयनंदन सहित कई कांग्रेस नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।