कटिहार : राजद ने मनाया प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर सिंह विजय दिवस
23 अप्रैल को बिहार में राजद द्वारा विजयोत्सव मनाया गया। जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई। समरेंद्र कुणाल ने वीर कुंवर सिंह के स्वतंत्रता संग्राम...

कटिहार। 23 अप्रैल को पूरे बिहार में राजद द्वारा विजयोत्सव मनाया जा रहा है।जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह इनडोर स्टेडियम में स्थित घोड़े पर स्वर बाबू वीर कुंवर सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजद के दर्जनों नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर राजद के पूर्व परदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि देश के महानायक बिहारी के आन बान शान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह जी ने देश में शुरू हुए स्वतंत्रता संग्राम में 23अप्रैल 1857 को शाहाबाद से बनारस तक के सभी जिलों को अंग्रेजों से मुक्त कर दिया था जिसे विजय दिवस के रूप में जाना जाता है। श्री कुणाल ने कहा कि वीर कुंवर अंग्रेजों के खिलाफ अपने युद्ध में सभी जाती धर्म से आने वाले योद्धाओं को सैनिक बनाया था। सामाजिक सौहार्द धर्मनिरपेक्ष विचार के धनी थे उन्होने भोजपुर आरा में एक विशाल मस्जिद बनवाया जिसे धर्मा मस्जिद के नाम से जाना जाता है यही नहीं दलित समाज से आने वाली अपने ही गांव की लड़की को बेटी बना कर सैकड़ों एकड़ जमीन देकर कन्यादान किया जिसे दुसाध बीघा के नाम से जाना जाता है।उन्होने कहा कि वीर कुंवर सिंह की कृतियां महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी के समान है। श्री कुणाल ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना बिहार राज्य में सरकार अवकाश की घोषणा एवं आर ब्लॉक पटना में विशालकाय प्रतिमा स्थापित कर उनके प्रति पूरे दुनियां में श्रद्धांजलि अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।