पाक को कठोर जवाब जरूरी : विहिप
मुजफ्फरपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेता संजीव सिंह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ युद्ध की घोषणा बताया। 25 अप्रैल को इस...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद के उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष संजीव सिंह ने बुधवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। जिस प्रकार सैलानियों की धर्म पहचान कर और आईडी चेक कर उनका नरसंहार किया गया यह घोर निंदनीय है। विहिप नेता ने कहा कि यह सामान्य आतंकवादी घटना नहीं है। पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। पूरा देश इस समय गुस्से में है। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ता 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख आलोक कुमार, महानगर अध्यक्ष रमेश केजरीवाल, हिमांशु कुमार, मनीष कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।