दरभंगा जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव
दरभंगा जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 25 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। चुनाव के लिए 4 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जहाँ 1723 अधिवक्ता मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। मतदान के बाद...

लहेरियासराय। दरभंगा जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। चुनाव पदाधिकारी के अनुसार अध्यक्ष व महासचिव सहित अन्य 25 पदों के लिए 25 अप्रैल की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए चार केंद्र बनाये गये हैं। मतदाता सूची में कुल 1723 अधिवक्ता मतदाता हैं जो अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए कई आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस बल व पेयजल सहित अन्य कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी अधिवक्ता मतदाताओं को अपने साथ अधिवक्ता पहचान पत्र रखना अनिवार्य किया गया है। मतगणना 25 अप्रैल को सुबह नौ बजे से बार एसोसिएशन भवन में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।