नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए अंडर 20 बिहार फुटबॉल टीम रवाना
बिहार की अंडर 20 फुटबॉल टीम ने शाहपुर पटोरी से छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के लिए ट्रेन द्वारा प्रस्थान किया। रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। टीम में 18 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका नेतृत्व...

शाहपुर पटोरी। नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की अंडर 20 टीम बुधवार को शाहपुर पटोरी से ट्रेन द्वारा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के लिए रवाना हो गई। रेलवे स्टेशन पर पटोरी के वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने पूरी टीम का भव्य स्वागत किया। टीम में चयनित 18 खिलाड़ियों, कोच एवं टीम मैनेजर को फूलों की माला पहनाकर मुंह मीठा कराया गया और उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मंगलकामनाएं की गई। टीम में 18 चयनित खिलाड़ी क्रमश: मो शाहनवाज (बेगूसराय), आकाश कुमार सिंह (कैमूर), हर्षित सिंह (बेगूसराय), निखिल कुमार (मुंगेर), विवेक कुमार (गोपालगंज), किशन पटेल (समस्तीपुर), रॉय कुमार (बेगूसराय), सुजल कुमार (पटना), जहान सिंह (पश्चिम चंपारण), मो सादिक रहमान (खगड़िया), मो नसीम खान (बक्सर), ऋषभ सिंह (भोजपुर) , विश्वजीत कुमार (पूर्वी चंपारण), विजय हेंब्रम (बांका), सुशांत कुमार (समस्तीपुर), सीतांश प्रजापति (मुजफ्फरपुर), साकिब आलम (पटना) और अहमर इस्लाम (मुजफ्फरपुर) शामिल हैं। टीम के साथ पश्चिम बंगाल निवासी बिहार फुटबॉल टीम के कोच अरुण साहा एवं टीम मैनेजर पटोरी निवासी दीपक राज भी छत्तीसगढ़ गए हैं। कोच व टीम मैनेजर ने बताया कि मुंगेर के खिलाड़ी निखिल कुमार को बिहार टीम का कैप्टन बनाया गया है। तकनीकी दृष्टि से बिहार टीम काफी सशक्त है और नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में इस टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर टीम को रवाना करने के वक्त वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी हरे राम पटेल, चंदन शांडिल्य ,अनिल कुमार उर्फ शंभू कुमार , मीतलाल, धीरज कुमार, मो अफरोज मुखिया, तबस्सुम अजीज आदि मौजूद थीं। ज्ञात हो कि पटोरी के एएनडी कॉलेज में अंडर 20 बिहार फुटबॉल टीम को तकनीकी प्रशिक्षण दिए जाने के बाद नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार किया गया। बिहार की टीम को ग्रुप - ए में रखा गया है। छत्तीसगढ़ में बिहार का पहला मुकाबला 27 अप्रैल को राजस्थान से, दूसरा मैच 29 अप्रैल को केरल से, तीसरा मैच 01 मई को जम्मू एंड कश्मीर से और चौथा मुकाबला 5 मई को मेघालय से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।